Madhya Pradesh

ग्वालियरः मोहना क्षेत्र में छाई है ड्रोन दीदी की चर्चा…..

मोहना क्षेत्र की ड्रोन दीदी

ग्वालियर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मोहना तथा आस-पास के गाँवों में इन दिनों ड्रोन दीदी निधा की चर्चा छाई है। ड्रोन तकनीक से नैनो उर्वरकों का छिड़काव का काम शुरू कर निधा इस इलाके में कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति को आगे बढ़ा रही हैं। साथ ही इस काम के जरिए आत्मनिर्भर बनकर महिला सशक्तिकरण की इबारत लिख रही हैं। सरकार द्वारा संचालित “नमो ड्रोन दीदी” योजना ने निधा को यह काम करने का अवसर मुहैया कराया है।

ग्वालियर जिले की नगर परिषद मोहना की निवासी निधा अख्तर बताती हैं कि भारत सरकार द्वारा संचालित नमो ड्रोन दीदी योजना ने मेरी जिंदगी बदल दी है। मैंने मोहना तथा आसपास के गाँवों के 325 किसानों के खेतों में धान, मटर, सरसों, टमाटर व अन्य सब्जियों वाली फसलों के करीबन 2250 एकड़ रकबे पर ड्रोन से नैनो उर्वरक का छिड़काव किया है। निधा का कहना है कि नैनो उर्वरक छिड़काव से एक वर्ष से भी कम समय में मुझे लगभग साढ़े तीन लाख रूपए की शुद्ध आय हुई है।

निधा अख्तर बताती हैं कि मुझे इस योजना के तहत इफको द्वारा ग्वालियर के एमआईटीएस कॉलेज में ड्रोन उड़ाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलाया गया। इसके बाद संचालनालय नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार से ड्रोन पायलट का लायसेंस मिल गया। लायसेंस मिलने पर इफको द्वारा एक ड्रोन, एक इलेक्ट्रिक गाड़ी व एक जनरेटर उपलब्ध कराया गया है। यहीं से हमारी जिंदगी बदल गई। अब हम किसी पर निर्भर नहीं रहे हैं।

निधा अख्तर की सफलता की यह दास्तां यह साबित करती है कि यदि सही अवसरों को पहचानकर आगे बढ़ा जाए तो कामयाबी अवश्य मिलती है। निधा के आत्मविश्वास, मेहनत और तकनीकी समझ से मिली यह सफलता अन्य महिलाओं के लिये प्रेरणास्त्रोत बन गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति धन्यवाद जाहिर करते हुए निधा बोलीं कि सरकार सही मायने में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिये भरपूर अवसर प्रदान कर रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top