डिस्पोजल हाउस की जगह बनाया जा रहा है कम्यूनिटी सेंटरलेंटर तोड़ने काे दिहाड़ी पर दो मजदूर लेकर आया था ठेकेदार बिना किसी सेफ्टी के डिस्पोजल का लेंटर तुड़वाने पर हुआ हादसाहिसार, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कस्बा हांसी में श्री काली देवी चौक के समीप निर्माणाधीन कम्यूनिटी सेंटर में सीवरेज डिस्पोजल का लेंटर तोड़ते समय एक मजदूर डिस्पोजल के हौद में जा गिरा। मजदूर के हौद में गिरने के बाद उसके साथ काम कर रहे दूसरे मजदूर के शोर मचाए जाने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचे और लोगों ने हौद में गिरे युवक को रस्सी बांधकर बाहर निकाला। हौद में गिरे मजदूर को निकालने के दौरान डिस्पोजल के लेंटर का एक हिस्सा हौद में गिरने से युवक को बचाने उतरा युवक भी घायल हो गया लेकिन गनिमत रही कि उसे मामूली चोटें आई। डिस्पोजल का लेंटर तोड़ते समय युवक के हौद में गिरने की सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी सदानंद पुलिस बल, फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से डिस्पोजल गिरे युवक को बाहर निकाल उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान के रूप में हुई हैं। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।जानकारी के अनुसार नगर परिषद द्वारा माडल टाउन में श्री काली देवी मंदिर चौक के समीप कम्युनिटी सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। जहां नया कम्युनिटी सेंटर बनाया जा रहा है वहां पहले डिस्पोजल हाऊस था और डिस्पोजल को तोड़ कर कम्युनिटी सेंटर का निर्माण करवाया जा रहा है और इसके लिए नप ने पिछले दिनों टेंडर जारी किया था, जिसके बाद ठेकेदार की ओर से निर्माण स्थल पर बने पुराने डिस्पोजल को तुड़वाने के लिए ठेकेदार गुरुवार को दोपहर विश्वकर्मा चौक से दो दिहाड़ीदार मजदूर लेकर आया था और डिस्पोजल लेंटर में लगे लोहे के सरियों को काटने के लिए कहा गया था। लेंटर की जर्जर हालात को देखते हुए मजदूरों ने बिना सेफ्टी के लेंटर में लगे सरियों को काटने से मना किया था, लेकिन ठेकेदार की ओर से कुछ नहीं होने की बात कहकर उन्हें काम पर लगा दिया गया। और जब मजदूर डिस्पोजल के ऊपर बने लेंटर का सरिया काट रहा था तो अचानक लेंटर काट रहा एक मजदूर डिस्पोजल के अंदर बने हौद में जा गिरा और उसके उपर लेंटर का मलबा गिर गया जिससे मजदूर मलबे के नीचे दब गया इस दौरान उसके साथ काम कर रहे दूसरे मजदूर शेखपुरा निवासी दिनेश द्वारा अपने साथी मजदूर के हौद में गिरा देख शोर मचा लोगों ने मौके पर बुलाया। लोगों ने युवक पर गिरे मलबे को हटा कर उसे हौद से बाहर निकाला। और नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड दिया। मौके पर काम कर रहे अन्य मजदूर दिनेश ने बताया कि मजदूर के हौद में गिरने के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी मे रखवाया हैं। जहां शुक्रवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।वर्षों पुराने डिस्पोजल बिना सेफ्टी काम करवाने से चली गई युवक की जानमाडल टाउन में बनाए जा रहे कम्युनिटी सेंटर के स्थान पर वर्षों पहले डिस्पोजल हाउस बनाया गया था। यह डिस्पोजल हाउस करीब 30 साल पुराना हैं। लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा भिवानी रोड़ पर नया एसटीपी बनाए जाने के बाद से डिस्पोजल हाउस कंडम घोषित कर दिया गया। जिसके बाद से यह काफी समय से यह बंद पडा हुआ था। और अब डिस्पोजल हाउस को तोड़ कर कम्युनिटी सेंटर बनाए जाने के चलते कुंए में मिट्टी डालने के लिए मजदूरों की सहायता से हौद पर बने लेंटर को तोडा जा रहा था, और बिना किसी सेफ्टी के लेंटर तोड़ने के चलते यह दर्दनाक हादसा हो गया। और लेंटर तोडने का काम कर रहे युवक की हौद में गिरने से मौत हो गई।शहर थाना प्रभारी सदानंद ने बताया कि श्री काली देवी चौक के समीप एक युवक की हौद में गिरने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर वह पुलिस बल व फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। हौद में गिरे युवक को निकालकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी मे रखवा दिया गया हैं। शुक्रवार को परिजनों के बयान पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर