CRIME

मड़िहान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार, 60 गोवंश बरामद

मड़िहान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार, 60 गोवंश बरामद

मीरजापुर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मड़िहान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जंगल के रास्ते क्रूरता से वध के लिए ले जाए जा रहे 60 गोवंशों को बरामद कर एक शातिर गो-तस्कर को गिरफ्तार किया है।

बुधवार रात वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम दाती नहर पटरी जंगल के रास्ते तस्कर गोवंशों को मारते-पीटते हुए बिहार ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर दबिश दी गई, जहां चन्द्रशेखर सरोज (28 वर्ष) निवासी परवा राजधर गुरसण्डी को गिरफ्तार किया गया। मौके से 60 गोवंश बरामद किए गए। उनमें 36 बैल, 19 गाय, 3 बछड़े और 2 बछिया शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि गोवध अधिनियम और 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायालय भेजा जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top