लखनऊ, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में 24 और 25 दिसंबर, 2024 को दिलकुशा लॉन, कैन्ट लखनऊ में निःशुल्क अटल स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जायेगा। अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता नीरज सिंह ने दी। उन्होंने आईएमआरटी बिजनेस स्कूल, विभूति खंड में प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी।
नीरज सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर को समापन से पूर्व भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और प्रदेश पदाधिकारीयों द्वारा वरिष्ठ चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान भी किया जाएगा।
स्वास्थ्य मेला में राजकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों द्वारा चिकित्सक उपकरण तथा अन्य संसाधनों की सुचारू रूप से व्यवस्था के तहत निःशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण एवं निदान किया जायेगा। दिवयाँगजनों हेतु उपकरण का भी निःशुल्क वितरण किया जायेगा। मेले में चिन्हित रोगियों के अग्रिम इलाज का फॉलोअप भी किया जायेगा।
अटल स्वास्थ्य मेला में एस.जी.पी.जी.आई.,मेडिकल कॉलेज सहित लगभग 45 निजी अस्पताल और अन्य विभागों के स्टाल भी लगेंगे। जिनमें मुख्य रूप से मेदांता हास्पिटल, अपोलो मेडिक्स हास्पिटल, मैक्स हास्पिटल, चंदन हास्पिटल, मेयो हास्पिटल, रीजेन्सी हास्पिटल, ग्लोब मेडिकेयर, वेल्सन मेडिसिटी, मिडलैंड हेल्थ केयर, चरक हास्पिटल, सहारा हास्पिटल, एरा मेडिकल कालेज, हेल्थ सिटी हास्पिटल, इन्टीगरल मेडिकल कालेज समेत कई चिकित्सालय सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।
स्वास्थ्य मेले में जरूरतमंद व गरीब लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं व दवाई के साथ विभिन्न जांच निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग व अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाने हेतु सभी विधानसभाओं में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कैंप का आयोजन कर के रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा।
भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि स्वास्थ्य मेले में दैनिक उपचार और निशुल्क परामर्श के साथ ही विभिन्न प्रकार की निशुल्क जांच और कृत्रिम उपकरणों का वितरण भी किया जाएगा। मेले का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को मिले उसके लिए पार्टी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य मेंले के आयोजन का सोशल मीडिया के सभी माध्यमों से और क्षेत्र में अभी से प्रचार आरंभ कर दिया गया है।
प्रेसवार्ता में विधायक योगेश शुक्ला, दिवाकर त्रिपाठी, राघवेंद्र शुक्ला, पुष्कर शुक्ला उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन