-15 सदस्यीय दल ने केरला और काशी के सांस्कृतिक एकता का दिखाया अद्भुत संयोजन
वाराणसी,19 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर के शंकराचार्य चौक में गुरूवार अपरान्ह केरल के पञ्च वाद्य की शानदार प्रस्तुति से शिवभक्त झूम उठे। धाम के सांस्कृतिक मंच पर केरल से आए 15 सदस्यीय दल ने बाबा विश्वेश्वर के अति प्रिय पञ्च वाद्य बजा माहौल में शिवभक्ति का रंग बिखेर दिया।
श्री काशी विश्वनाथ के भोग आरती के बाद कलाकारों ने मंदिर के सांस्कृतिक मंच पर बाबा के प्रति श्रद्धा दिखा अपनी प्रस्तृति से आराधना की। धाम की दिव्य आभा में केरला और काशी के सांस्कृतिक एकता को भी प्रगाढ़ किया। पञ्च वाद्य जिसमें शंख, घंटा, ढोल, और नगाड़े की थाप का अद्भुत संयोजन देखने के लिए श्रद्धालु देर तक मंदिर चौक में डटे रहे। मंदिर न्यास के अनुसार इन वाद्यों के सुरों में एक अद्वितीय शक्ति और भव्यता थी। जो काशी के माहौल को और भी दिव्य बना रही थी। यह कार्यक्रम भगवान श्री विश्वेश्वर के प्रति श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक था। और सभी दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ। इस प्रकार का आयोजन काशी विश्वनाथ धाम की धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करता है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी