Uttar Pradesh

पीएमश्री विद्यालयों के प्रोजेक्ट कार्यों पर 57.84 लाख खर्च करेगी योगी सरकार

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह

लखनऊ, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पीएमश्री विद्यालयों में क्लबों का गठन और प्रोजेक्ट कार्यों के लिए 57.84 लाख का बजट आवंटित किया है। इस योजना के तहत प्रत्येक विद्यालय को 8,000 रुपये की धनराशि दी जाएगी। यह धनराशि बच्चों के लिए विभिन्न क्लबों के गठन, उनकी गतिविधियों के संचालन और प्रोजेक्ट कार्यों में उपयोग की जाने वाली सामग्री की खरीद में खर्च की जाएगी। इसके जरिए बच्चों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना, सामाजिक जिम्मेदारी और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहन मिलेगा।

इस योजना के तहत प्रत्येक विद्यालय को 8,000 का बजट प्रदान किया जाएगा, जिसका उपयोग विभिन्न गतिविधियों के लिए किया जाएगा। इन गतिविधियों में संगीत वाद्य यंत्रों की खरीद, नाटक के लिए परिधान और आवश्यक सामग्री, विज्ञान और भूगोल से संबंधित मॉडल और उपकरण, पठन सामग्री, पत्रिकाएं, समाचार पत्र, स्टेशनरी, और प्रोजेक्ट कार्यों की अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति शामिल हैं।

इन क्लबों का होना है गठन

इको क्लब, स्पोर्ट्स क्लब, गणित क्लब, विज्ञान क्लब, जियोग्राफी क्लब, रीडिंग क्लब, सिविक सेंस क्लब, डिजिटल इनिशिएटिव क्लब, कला, संगीत और नाटक क्लब के अलावा हेल्थ एंड वेलबीइंग/योग क्लब का गठन कर बच्चाें का चहुमुखी विकास किया जाएगा।

प्रत्येक शनिवार को संचालित होंगी गतिविधियां

प्रत्येक शनिवार बच्चों को व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करने के लिए गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें वृक्षारोपण, खेल प्रतियोगिताएं, योग, गणितीय पहेलियां, विज्ञान प्रयोग, कला और नाटक शामिल हैं। विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुतियां भी आयोजित की जाएंगी।

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा, “यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखेगी। इसके माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा और वे एक सक्षम नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर होंगे। यह योजना राज्य के शैक्षिक परिदृश्य में स्थायी परिवर्तन लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।”

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top