Uttar Pradesh

धार्मिक जुलूसों के निकलते वक्त पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध कराये प्रदेश सरकार – शिया पर्सनल लॉ बोर्ड 

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में प्रमुख पदाधिकारी

लखनऊ, 19 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की लखनऊ में हुई बड़ी बैठक के बाद अध्यक्ष मौलाना सायम मेहंदी ने महत्वपूर्ण बिन्दुओं को बताते हुए कहा कि धार्मिक जुलूसों के निकलते वक्त उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध कराये। धार्मिक जुलूसों की सुरक्षा बेहद आवश्यक बिन्दु है। इसी तरह धार्मिक स्थलों एवं झंडों जैसे धार्मिक चिन्हों की सुरक्षा भी बेहद जरुरी है। इसी तरह वक्फ संशोधन बिल से हमारी धरोहरों को गहरा खतरा है। वक्फ सम्पत्तियों पर किसी प्रकार के अवैध कब्जे का हम विरोध करते है।

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सायम मेहंदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिदों में हो रहे सर्वे को लेकर एक अहम फैसला दिया है। जिससे मुसलमानाें की धार्मिक भावनाओं को बनाये रखने में मदद मिली है। फैसले से उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिक सौहार्द पूरी तरह से कायम है। सुप्रीम कोर्ट के फैसला का हर मुसलमान ने स्वागत किया है। बैठक में भारत की विदेश नीति पर भी चर्चा हुई है। इसमें हाल ही में सरकार के कुछ निर्णयों पर बोर्ड के सदस्यों ने सहमति जाहिर नहीं की। इस बैठक में मौलाना यासूब अब्बास, मौलाना जहीर अब्बास, मौलाना एजाज अतहर, मौलाना अनवर रिजवी मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top