Madhya Pradesh

भोपाल विजन डवलपमेंट-2047 की एसपीए के साथ बैठक संपन्न

भोपाल विजन डवलपमेंट-2047 की एसपीए के साथ बैठक

भोपाल, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भौंरी स्थित स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए) भोपाल में गुरुवार को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में “विजन डवलपमेंट 2047 भोपाल” पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एसपीए के डायरेक्टर डॉ. कैलाशा राव एम, एडीएम प्रकाश नायक, एसपीए के एसोसिएट प्रोफेसर मयंक दुबे, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम एवं मध्यप्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के बृजेश शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में कलेक्टर सिंह ने कहा कि भोपाल के 2047 तक के विकास को लेकर एक सुव्यवस्थित और प्रभावी प्लान तैयार करने की आवश्यकता है। इसके लिए जिला प्रशासन, एसपीए और अन्य संबंधित एजेंसियों के संयुक्त दल का गठन करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि भोपाल को 2047 तक भारत के पटल पर एक “यूनिक सिटी” के रूप में विकसित करने के लिए एक व्यापक योजना बनाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि यह डवलपमेंट प्लान सुव्यवस्थित इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रदूषण मुक्त शहर, बेहतर ट्रांसपोर्ट सिस्टम, सतत विकास (सस्टेनेबल डवलपमेंट) के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी प्राथमिकता दी जाए।

कलेक्टर ने कहा कि आगामी 15 से 20 दिनों में संबंधित एजेंसियों के साथ विचार-विमर्श कर एक व्यापक रिपोर्ट तैयार की जाए। इसके आधार पर भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शहर का चौमुखी विकास सुनिश्चित किया जाए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top