HEADLINES

सुरक्षित मैसेजिंग : अब हर मार्केटिंग मैसेज को ट्रैस कर पाएगा ट्राई

traiii

नई दिल्ली, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सभी वाणिज्यिक एसएमएस को ट्रेस करने से जुड़े फ्रेमवर्क को सफलतापूर्वक लागू करा दिया है। ट्राई का दावा है कि इससे सुरक्षित और स्पैम-मुक्त मैसेजिंग व्यवस्था तैयार करने में बड़ी मदद मिलेगी।

दूरसंचार मंत्रालय का कहना है कि फ्रेमवर्क के तहत अब सभी व्यवसायों, बैंकों और सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ उनके टेलीमार्केटर्स (टीएम) को खुद को मैसेजिंग के पंजीकृत कराना होगा। साथ ही ब्लॉकचेन-आधारित डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी के माध्यम से संदेश ट्रांसमिशन पाथ की भी जानकारी देनी होगी। इससे एसएमएस डिलीवरी में देरी से समझौता किए बिना प्रत्येक मैसेज की उत्पत्ति से लेकर उसकी डिलीवरी तक की एंड-टू-एंड ट्रैसेबिलिटी सुनिश्चित होगी।

ट्राई का कहना है कि सभी प्रमुख संस्थाओं ने अब अपनी मैसेज ट्रांसमिशन श्रृंखलाएं एक्सेस प्रदाताओं के साथ पंजीकृत कर ली हैं। 11 दिसंबर 2024 से प्रभावी अपंजीकृत के माध्यम से भेजे गए एसएमएस ट्रैफ़िक को स्वीकार नहीं किया जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top