Jammu & Kashmir

कठुआ अग्निकांड-शवों को अंतिम संस्कार के लिए पूरमंडल ले जाया गया, पीड़ित परिवार को सांत्वना देने भाजपा पूर्व अध्यक्ष रविंद्र रैना कठुआ पहुंचे

Kathua fire incident-Bodies taken to Purmandal for cremation

कठुआ 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गत दिनों कठुआ में हुए अग्निकांड में एक ही परिवार के 06 सदस्यों की दर्दनाक मौत के बाद पूरा शहर शोक में डूबा है। गुरुवार को सभी शवों को शहीदी चैक स्थित उनके निवास स्थान पर जीएमसी कठुआ से एंबुलेंस के जरिए भेजा गया। इसके बाद एंबुलेंस से एक-एक कर 06 शवों को घर के अंदर लाया गया। जिसे देख लोगों की आंखें नम हो गई। इस बीच जम्मू कश्मीर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र रैना, कठुआ विधायक डॉ भारत भूषण, जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया और हीरानगर विधायक विजय शर्मा परिवार से मिलने उनके निवास स्थान पर पहुंचे।

सभी शवों को उनके निवास स्थान पर रीति रिवाज के अनुसार शुद्ध किया गया। स्नान करवाने के बाद फिर से सभी शवों को एंबुलेंस में रखा गया और उन्हें अंतिम संस्कार के लिए जम्मू के पूरमंडल में ले जाया गया। इस दौरान शहीदी चैक पर हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी, आस पड़ोस के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था। हर एक पीड़ित परिवार के लोगों को सांत्वना देता नजर आया। वहीं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र रैना ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया और उनके दुख में शामिल हुए। पत्रकारों को संबोधित करते हुए रविंद्र रैना ने कहा कि जो दर्दनाक हादसा कठुआ में हुआ है, एक ही परिवार के 6 लोग इस अग्निकांड के हादसे का शिकार हो गए। डीएसपी अवतार जी उनका पूरा परिवार छोटे बच्चे बेटियां इस दुखद दर्दनाक अग्निकांड का शिकार हो गए। आज पूरा कठुआ पूरा जम्मू कश्मीर शोक में डूबा है, स्वयं देश के माननीय प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, एलजी साहब और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने भी दुख का इजहार किया है। रैना ने कहा कि पूरा कठुआ जम्मू कश्मीर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। ऐसा कष्ट दायक तकलीफ देने वाला यह दुखद अग्निकांड कठुआ में हुआ है जिसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, मैं परिवार की हर संभव सहायता के लिए माननीय एलजी साहब से भी बात करूंगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top