Haryana

हिसार से गाड़ी खरीदने गुरुग्राम जा रहे व्यापारी के बैग से पांच लाख चोरी

हिसार, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बस में सवार होकर गुरुग्राम गाड़ी खरीदने जा रहे बरवाला के व्यापारी के बैग से पांच लाख रुपए चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। शहर थाना पुलिस ने गाड़ी व्यापारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत पर राजेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि वह बरवाला की लक्ष्मी विहार कालोनी का रहने वाला है और गाडियों की सैल परचेज का काम करता है। वह अपने घर से पांच लाख रुपये लेकर अपने पिट्ठु बैंग में डालकर गाडी खरीदने के लिए गुरुग्राम के लिए निकला था। हांसी बस अड्डा पर सुबह करीब 7.40 उसने अपना बैग चैक किया तो उस वक्त मेरे बैग में रुपये थे। उसके बाद वह हांसी बस अड्डा से फतेहाबाद डिपो की रोडवेज बस जो गुरुग्राम जा रही थी में चढ़ गया। राजेश ने बताया कि बस में काफी भीड थी और उसे सीट नहीं मिली। हांसी लघु सचिवालय के पास टिकट लेने के लिए जब उसने बैग में हाथ डाला तो बैग में पांच लाख रुपये नहीं मिले। राजेश ने आरोप लगाया कि किसी चोर ने हांसी बस स्टेंड से हांसी लघु सचिवालय के बीच उसके बैग से पांच लाख रुपये चुरा लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top