West Bengal

एनजेपी-कोलकाता ट्रेन रात दस बजे के बाद चाहिए, विधायक ने लिखा पत्र

सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष

सिलीगुड़ी, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष ने समस्या के समाधान के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। यह पत्र इसलिए दिया जा रहा है ताकि रात दस बजे के बाद एनजेपी और कोलकाता के बीच ट्रेन संचार की व्यवस्था की जा सके।

दरअसल, उत्तर बंगाल के सबसे महत्वपूर्ण शहरों में से एक सिलीगुड़ी है। सिलीगुड़ी से कोलकाता जाने के लिए देर रात की कोई ट्रेन नहीं है। आखिरी ट्रेन रात 8:40 बजे है। जिस वजह से सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर सिलीगुड़ी से कोलकाता के लिए रात्रि ट्रेन चलाने का आवेदन किया है।

विधायक शंकर घोष ने कहा कि कोलकाता से सिलीगुड़ी में काम के सिलसिले में कई लोग पहुंचते है। लेकिन रात 10 बजे के बाद वापस कोलकाता नहीं जा पाते हैं। उन्हें अगले दिन का इंतजार करना पड़ता है। यदि नहीं तो उन्हें कोलकाता जाने के लिए भारी कीमत चुकाकर निजी वाहन किराये पर लेना पड़ता है। इसलिए उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पत्र लिखकर एक रात्रि ट्रेन शुरू करने की आवेदन किया है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top