Uttrakhand

नगर निगम चुनाव में आपत्तियों की भरमार, अब तक 82 आपत्तियां दर्ज

 (Udaipur Kiran) ।

हल्द्वानी, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी में नगर निगम का चुनाव बेहद रोमांचक होता जा रहा है। जहां एक ओर ओबीसी सीट होने के बाद भाजपा में घमासान मचा हुआ है तो वहीं कांग्रेस सीन से ही गायब दिख रही है। वहीं दूसरी तरफ नगर निगम में आरक्षण के खिलाफ आपत्तियां लगाने की भी होड़ मची हुई है। गुरुवार दोपहर तक नगर निगम में सभासदों और मेयर के लिए 82 आपत्तियां लगाई गई है।

नवनियुक्त मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि पार्षदों में 81 तथा मेयर पद के आरक्षण के खिलाफ एक आपत्ति दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर तक आपत्ति यह ली जाएगी। इसके बाद पार्षदों की आपत्तियों का निस्तारण जिले से और मेयर के आपत्तियों का निस्तारण शासन से होगा। इसके बाद अंतिम आरक्षण भी जारी होगी।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top