अजमेर,19 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । अजमेर में कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतल जला कर विरोध प्रदर्शन किया।
विधि प्रकोष्ठ से जुड़े अधिवक्ताओं ने गुरुवार को बस स्टैण्ड के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह का पुतला जलाया। विधि प्रकोष्ठ के कांग्रेस अधिवक्ताओं को कहना था कि उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर के अपमान में टिप्पिणी की है। उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। विधि प्रकोष्ठ के नेताओं ने मांग पूरी होने तक आन्दोलन की चेतावनी भी दी।
कांग्रेस नेता सुनील लारा ने बताया कि देश संविधान के रक्षक, निर्माता और भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर को मानने वाला है। भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में माहौल खराब कर रही है। संविधान को खत्म करना चाहती है, बेचना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता अमित शाह संसद में कहते हैं अंबेडकर अंगेडकर लगा रखा। उन्होंने कहा कि अंबेडकर नहीं होते तो आज हमें समानता का अधिकार नहीं मिलता और आरक्षण प्राप्त नहीं होता। उन्होंने अमित शाह की संसद में गलत बयान बाजी के विरोध में उनका पुतला जलाया है और प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिवक्ता गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष