– इंदौर में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण/भूमिपूजन करेंगे
इंदौर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार, 20 दिसम्बर को इंदौर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रम शामिल होंगे और एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। यह जानकारी गुरुवार को जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने दी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव सुबह 11:45 बजे जिले के डॉ. अम्बेडकर नगर महू के हेलीपेड आएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव डॉ. अम्बेडकर नगर महू में डॉ. बी.आर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 1:10 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर महू के हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 1:20 बजे एमआर-12 स्थित हेलीपेड आयेंगे। यहां से वे दोपहर 1:30 बजे ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर पहुंचकर निवेश की जागरूकता संबंधी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 2 बजे एमआर-12 के हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा आगर-मालवा जिले के सुसनेर जायेंगे। सुसनेर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात वे शाम 5:20 बजे अटल बिहारी वाजपेयी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे इंदौर को एक हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद वे स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर रात्रि 9:40 बजे वायुयान द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर