Madhya Pradesh

महाकाल मंदिर में तेलगुदेशम पार्टी के नेता ने नियम तोड़ गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन किए, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन करते हुए तेलगुदेशम पार्टी के नेता

उज्जैन, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल मंदिर में आंध्र प्रदेश के तेलगुदेशम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पट्टाभि राम कोमारेड्डी ने नियम तोड़कर दर्शन किए। वे गर्भगृह में प्रवेश कर गए। उन्होंने इसके फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपलोड किए। विवाद बढ़ने पर उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने गुरुवार को जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज निकलवा रहे हैं। एसडीएम ने जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में डेढ़ साल से प्रवेश पर रोक है। तेलगुदेशम पार्टी के नेता पट्टाभि राम कोमारेड्डी बुधवार को उज्जैन पहुंचे थे। उन्होंने यहां महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर गर्भगृह में प्रवेश कर भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक किया। कोमारेड्डी ने फेसबुक अकाउंट पर फोटो पोस्ट की हैं। सोशल मीडिया पर उनके फोटो वायरल होने के बाद महाकाल मंदिर प्रबंधन पर सवाल उठने लगे। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बाबा महाकाल के यहां वीआईपी कल्चर कब खत्म होगा? दूसरे यूजर ने लिखा कि पैसे वालों की तस्वीर रोजाना सामने आ रही है। हालांकि, विवाद बढ़ने पर कोमारेड्‌डी ने दर्शन के फोटो हटा दिए हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया है। कलेक्टर ने कहा है कि मामले की जांच कराई जा रही है।

इसलिए लगी है गर्भगृह में जाने पर रोक

बता दें कि 4 जुलाई 2023 को सावन महीने में आने वाली भीड़ को देखते हुए 11 सितंबर 2023 तक के लिए गर्भगृह बंद किया गया था। तब मंदिर समिति ने कहा था कि सावन खत्म होते ही गर्भगृह आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। अब एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी गर्भगृह नहीं खोला गया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top