Haryana

बजट सत्र से पहले विधायकों को मिलेगी डिजिटलाइजेशन की ट्रेनिंग  

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण नेवा सेंंटर में कार्यप्रणाली काे समझते हुए

– विस अध्यक्ष ने नेवा सेवा केंद्र का किया दौरा

चंडीगढ़, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के नए चुने गए विधायकों को बहुत जल्द लैपटॉप व प्रिंटर मिलेंगे। विधानसभा स्पीकर ने इसके लिए हारट्रोन से ब्याेरा मांग लिया है।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने गुरुवार को विधानसभा सचिवालय में स्थापित नेवा सेवा केंद्र पहुंच ई-विधान की कार्यप्रणाली की बारीकियां समझीं। नेवा सेवा केंद्र का दौरा करने के बाद उन्होंने सभी विधायकों को लैपटॉप/टैब और प्रिंटर इत्यादि इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स उपलब्ध करवाने के लिए हारट्रोन के अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने हारट्रोन के प्रबंध निदेशक जे गणेशन समेत शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर इस विषय में विस्तृत चर्चा की है। इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को नेवा कार्यप्रणाली की बारीकियों से अवगत करवाने के लिए प्रशिक्षण की योजना भी बनाई है। यह प्रशिक्षण बजट सत्र से पहले होगा।

विस अध्यक्ष ने आईटी टीम से दूसरे राज्यों में नेवा क्रियान्वयन की भी जानकारी मांगी है। अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी राज्यों की श्रेष्ठ व्यवस्थाओं का अध्ययन करें और अगर वहां हमसे बेहतर प्रयोग हो रहे हों, तो उन्हें भी अमल में लाएं। विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बीते 13 दिसंबर को गुजरात विधानसभा पहुंचे थे और वहां भी नेवा सेवा केंद्र का मुआयना किया था।

————–

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top