Haryana

गुरुग्राम: कांग्रेस नेताओं ने सडक़ पर उतरकर गृह मंत्री अमित शाह का जताया विरोध

फोटो नंबर-07: गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डा. अंबेडकर पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में गुरुग्राम में प्रदर्शन करते कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता।

-अमित शाह से गृह मंत्री के पद से मांगा इस्तीफा

-प्रधानमंत्री व गृह मंत्री से बिना देरी के देश से माफी मांगने की भी करी मांग

गुरुग्राम, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर गुरुग्राम में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, भाजपा के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गई। साथ ही मांग की कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री देश से माफी मांगें।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी सैल के प्रदेश अध्यक्ष मनोज बागड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर, वर्धन यादव, पर्ल चौधरी, एससी सैल गुडग़ांव के जिला अध्यक्ष अनिल धानक समेत अनेक नेता व कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर गृह मंत्री का विरोध जताया।

एससी सैल के प्रदेश अध्यक्ष मनोज बागड़ी ने डा. भीम राव अंबेडकर के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कड़ी आलोचना की। कांग्रेस नेताओं ने इस टिप्पणी को भारतीय संविधान के निर्माता का अपमान बताते हुए भाजपा व आरएसएस पर दलित विरोधी और संविधान विरोधी एजेंडा चलाने के आरोप लगाए। भाजपा को कांग्रेस उसके मंसूबों के कामयाब नहीं होने देगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि गृह मंत्री द्वारा बाबा साहेब पर की गई टिप्पणी करोड़ों भारतीयों को आहत करने का काम किया गया है। जो भाजपा दलितों, वंचितों की खुद को हितैषी बताती है, उसका चेहरा उसी पार्टी के नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेनकाब कर दिया है।

बादशाहपुर से प्रत्याशी रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वर्धन यादव ने गृह मंत्री द्वारा दिए गए बयान को बाबा साहेब ही नहीं, हर देश के नागरिक का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि हमारा देश संविधान से चलता है। उसी संविधान के निर्माता पर गृह मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे भाजपा नेता ने अभद्र टिप्पणी करके अपनी छोटी मानसिकता का परिचय दिया है। पटौदी विधानसभा से प्रत्याशी रहीं पर्ल चौधरी ने कहा कि संविधान निर्माता को आरएसएस और भाजपा उनकी विरासत को अपमानित करने में लगे हैं। ऐसे नेताओं को कुर्सी पर भी बैठने का अधिकार नहीं है। एससी सैल गुडग़ांव के जिला अध्यक्ष अनिल धानक ने अमित शाह के कथन पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए ना केवल उनसे माफी मांगने की बात कही।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top