Haryana

गुरुग्राम: भाजपा सुशासन यात्राएं निकाल मनाएगी पूर्व पीएम वाजपेयी की जन्म शताब्दी: कमल यादव 

फोटो नंबर-05: गुरुग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेते जिला अध्यक्ष कमल यादव।

-बूथ और मंडल स्तर पर होंगी अटल स्मृति सभाएं, निकाली जाएंगी सुशासन यात्राएं

-गुरुग्राम में अब तक 3 लाख 90 हजार लोग भाजपा से जुड़े, 4.50 लाख का टारगेट पूरा करेंगे

गुरुग्राम, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी मनाने की तैयारियों में जुट गई है। 25 दिसंबर को बूथ, मंडल और जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रमों की तैयरियों और रूपरेखा को लेकर गुरुवार को भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव की अध्यक्षता में जाटौली मंडी के रोशन पैलेस में जाटौली मंडल और पटौदी मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।

बैठक में जिला अध्यक्ष ने सबसे पहले सदस्यता अभियान में गुरुग्राम जिला के प्रदेश में प्रथम आने की कार्यकर्ताओं को बधाई दी। जिला मीडिया प्रभारी पवन यादव ने बताया कि बैठक में जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाती आई है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए हर्ष का विषय है कि यह श्रद्धेय अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष है। इस अवसर पर देश और प्रदेश भर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री यादव ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली के निर्देशानुसार गुरुग्राम जिला में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला मीडिया प्रभारी पवन यादव ने बताया कि कमल यादव ने कहा कि 25 दिसंबर को बूथ स्तर पर अटल स्मृति सभाओं का आयोजन होगा। सुशासन दिवस पर मंडल स्तर पर सुशासन यात्राएं निकाली जाएंगी और चौपाल लगाकर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार और मोदी सरकार की किसान कल्याण उपलब्धि एवं योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों से क्षेत्र में आए सुधार पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें अटल जी के जीवन और योगदान का विवरण होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि 25 दिसंबर को अधिक से अधिक लोगों को बूथ और मंडल पर आमंत्रित करें।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top