Haryana

गुरुग्राम: मतदाता सूची दुरुस्तीकरण के लिए दर्ज कराएं दावे, आपत्तियां 

-मानेसर नगर निगम की ओर से तीन जगहों पर बनाए गए हैं वोटर इन्फोर्मेशन कलेक्शन सेंटर

गुरुग्राम, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम मानेसर के 20 वार्डों के लिए मतदाता सूची के दुरुस्तीकरण के लिए निगम क्षेत्रवासी 23 दिसंबर तक मानेसर स्थित नगर निगम के तीन कार्यालयों में अपने दावे व आपत्तियां दर्ज करवा सकते है।

नगर निगम क्षेत्र के मानेसर सेक्टर-2 स्थित एचएसआईआईडीसी कार्यालय सेक्टर-8 स्थित नगर निगम की टैक्स ब्रांच और गांव नवादा स्थित नगर निगम कार्यालय में दावे पेश कर सकते है। नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त एवं नोडल अधिकारी (चुनाव) जितेंद्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि निकाय चुनाव में उन्हीं मतदाताओं को वोट डालने का अधिकार मिलेगा,जिनका नाम विधानसभा मतदाता सूची में शामिल होगा। यदि कोई अन्य वोटर निकाय चुनाव में मतदान करना चाहता है तो वह पहले विधानसभा मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाए।

मतदाता सूची में नाम जोडऩे और दावे व आपत्तियां दर्ज करने के लिए नगर निगम ने अपने तीनों कार्यालयों में कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है। निगम क्षेत्रवासी इन तीनों कार्यालयों में अपने दावे पेश कर सकते है। नगर निगम की ओर से वार्ड-1,2,3,4,6,19,20 के दावे लेने के लिए गांव नवादा स्थित नगर निगम कार्यालय में क्लर्क घनश्याम और राहुल को लगाया हुआ है। वार्ड-10,11,12,14,15,16 के लिए सेक्टर-8 स्थित नगर निगम कार्यालय के टैक्स ब्रांच में क्लर्क मोनू यादव और मनोज कुमार को नियुक्त किया है। इसी प्रकार वार्ड 5,7,8,9,13,17,18 के मतदाता सूची के दावे व आपत्तियां लेने के लिए योगेश राणा और ललित की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने नगर निगम क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे मतदाता सूची में नाम शामिल करने या हटाने के लिए 23 दिसंबर तक दावे पेश कर सकते है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top