– बाढ़ प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता और हिताधिकारियों को सीड कैपिटल का वितरण
गुवाहाटी, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम सरकार के शिक्षा, उद्योग, वित्त और राजस्व विभाग की योजनाओं के तहत विकास के 12 दिन अभियान के हिस्से के रूप में आज कामरूप (मेट्रो) जिले के पात्र हितग्राहियों को विभिन्न प्रमाण पत्र और सहायता प्रदान की गई। इस अवसर पर गुवाहाटी जिला पुस्तकालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में असम सरकार के कृषि और आबकारी मंत्री तथा कामरूप (मेट्रो) जिले के प्रभारी मंत्री अतुल बोरा ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।
मंत्री ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के तहत प्रारंभिक पूंजी प्रदान की और माइक्रोफाइनेंस सहायता योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को आर्थिक राहत दी। अपने संबोधन में मंत्री बोरा ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में असम को देश के शीर्ष पांच राज्यों में शामिल करने के लिए उठाए जा रहे विभिन्न कदमों का उल्लेख किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की और असम को एक समृद्ध राज्य बनाने के प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में 612 महिलाओं को नो ड्यूज सर्टिफिकेट (ऋण मुक्त प्रमाण पत्र), 986 बाढ़ प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता, और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना के तहत 68 हिताधिकारियों को सीड कैपिटल प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में गुवाहाटी नगर निगम के महापौर मृगेन सरनिया, जिला आयुक्त सुमित सत्तावन, कामरूप (मेट्रो) जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज दास, जिला विकास आयुक्त परिजात भुइयां, उद्योग महाप्रबंधक उमेश कुमार, एलडीएम संतोष शर्मा, सहायक आयुक्त और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश