Maharashtra

पश्चिम रेलवे के वलसाड स्टेशन पर ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित

मुंबई, 19 दिसंबर, (Udaipur Kiran) । मुंबई सेंट्रल मंडल के वलसाड स्टेशन पर पुल संख्‍या 330 के स्टील गर्डर को प्री कास्ट पीएससी स्लैब से बदलने के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक अप एवं डाउन मेन लाइनों के साथ-साथ अप एवं डाउन यार्ड पर लिया जाएगा, जिसके कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 21 और 23 दिसंबर, 2024 को प्रभावित होने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।ब्लॉक के कारण 21 दिसंबर, 2024 को ट्रेन संख्‍या 09189 मुंबई सेंट्रल- कटिहार साप्ताहिक स्पेशल 55 मिनट रेगुलेट होगी। ट्रेन संख्‍या 19015 दादर- पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस 01 घंटा रेगुलेट होगी। ट्रेन संख्‍या 22498 तिरुच्चिराप्‍पल्ली- श्री गंगानगर हमसफर एक्सप्रेस 25 मिनट रेगुलेट होगी। ट्रेन संख्‍या 12925 मुंबई सेंट्रल- अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस 20 मिनट रेगुलेट होगी। ट्रेन संख्‍या 19027 बांद्रा टर्मिनस- जम्मू तवी एक्सप्रेस 20 मिनट रेगुलेट होगी। ट्रेन संख्‍या 22659 कोचुवेली- योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 20 मिनट रेगुलेट होगी। ट्रेन संख्‍या 20921 बांद्रा टर्मिनस- लखनऊ एक्सप्रेस 20 मिनट रेगुलेट होगी। ट्रेन संख्‍या 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस 01 घंटा 30 मिनट रेगुलेट होगी। ट्रेन संख्‍या 09008 भिवानी-वलसाड स्पेशल 01 घंटा 10 मिनट रेगुलेट होगी। ट्रेन संख्‍या 22954 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस 01 घंटा 05 मिनट रेगुलेट होगी। ट्रेन संख्‍या 12494 हजरत निजामुद्दीन-मिराज एक्सप्रेस 01 घंटा रेगुलेट होगी। ट्रेन संख्‍या 19204 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 50 मिनट रेगुलेट होगी। ट्रेन संख्‍या 12472 श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट होगी। ट्रेन संख्‍या 22634 हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट होगी। ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल,20 दिसंबर,2024 को जबलपुर से 02 घंटे रिशेड्युल होगी।ब्लॉक के कारण 21 दिसंबर, 2024 को ट्रेन संख्‍या 09152 सूरत-वलसाड मेमू स्पेशल बिलिमोरा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा बिलिमोरा और वलसाड के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। ट्रेन संख्‍या 09153 उमरगाम रोड- वलसाड मेमू स्पेशल निरस्‍त रहेगी। ट्रेन संख्‍या 09154 वलसाड-उमरगाम रोड मेमू स्पेशल निरस्‍त रहेगी। इसी तरह 23 दिसंबर, 2024 को ट्रेन संख्‍या 09055 बांद्रा टर्मिनस- उधना स्पेशल 20 मिनट रेगुलेट होगी। ट्रेन संख्‍या 19015 दादर- पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस 20 मिनट रेगुलेट होगी। ट्रेन संख्‍या 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनट रेगुलेट होगी। ट्रेन संख्‍या 16588 बीकानेर- यशवंतपुर एक्सप्रेस 1 घंटा 30 मिनट रेगुलेट होगी। ट्रेन संख्‍या 22954 अहमदाबाद- मुंबई सेंट्रल गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस 01 घंटा 05 मिनट रेगुलेट होगी। ट्रेन संख्‍या 22910 पुरी- वलसाड सुपरफास्ट एक्सप्रेस 01 घंटा 10 मिनट रेगुलेट होगी। इसी प्रकार 23 दिसंबर, 2024 को ट्रेन संख्‍या 09152 सूरत-वलसाड मेमू स्पेशल बिलिमोरा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा बिलिमोरा और वलसाड के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। ट्रेन संख्‍या 09153 उमरगाम रोड-वलसाड मेमू स्पेशल निरस्‍त रहेगी। ट्रेन संख्‍या 09154 वलसाड-उमरगाम रोड मेमू स्पेशल निरस्‍त रहेगी।

(Udaipur Kiran) / कुमार

Most Popular

To Top