Uttar Pradesh

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन को  भाकियू करेगी समर्थन : राकेश टिकैत

महापंचायत में भाग लेते भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत

फतेहपुर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने खागा मंडी समिति में एक किसान महापंचायत में हिस्सा लेने आये। इस दौरान उन्होंने पंजाब में चल रहे किसान के आंदोलन को अपना समर्थन देने की बात कही। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून लागू किया जाना चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देश में पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए रणनीति बनाई जा रही है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। एमएसपी गारंटी कानून के लिए किसान बड़ी लड़ाई लड़ेंगे।

उन्होंने नस्ल और फसल दोनों को बचाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार की नीतियां किसानों को बरबाद करने के लिए लागू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार झूठ बोल रही है, सच तो यह है कि सरकार का एजेंडा केवल हिंदू और मुस्लिम को बांटने का है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर भी हमला करते हुए कहा कि सरकार इतिहास और संविधान बदलने की कोशिश कर रही है। टिकैत ने आरोप लगाया कि पुरानी धरोहरों को नष्ट करने की साजिश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top