Madhya Pradesh

सिवनीः कुए में मिला बाघ का शव  

Tiger's carcass

सिवनी, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण सामान्य वनमंडल के अंतर्गत आने वाले खवासा परिक्षेत्र के पीएफ 356 रिड्डी बीट राजस्व क्षेत्र में स्थित एक कुएं मे गुरुवार को वन विभाग के कर्मचारियों को बाघ का शव मिला है।

दक्षिण सामान्य वनमंडल के एसडीओ योगेश पटेल ने हिस को बताया कि गुरुवार को पीएफ 356 रिड्डी बीट खवासा परिक्षेत्र, दक्षिण सिवनी सामान्य वनमण्डल से लगभग 400 मीटर दूर ग्राम रेड्डी के राजस्व क्षेत्र में स्थित कुएं में वन्यजीव बाघ का शव कुएं में मिला। प्रथम दृश्य दुर्घटनावश कुएं में गिर जाना प्रतीत होता है, बाहर निकलने के लिए बाघ के संघर्ष किए जाने के रूप में कुएं में जड़े हुए पत्थरों में बाघ के नाखून के निशान देखे गए हैं। कुएं के आसपास घेरा बंदी कर डॉग स्क्वाड को पूरे क्षेत्र में घुमाया गया तथा एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top