CRIME

आधा दर्जन लूट कांडो का मुख्य आरोपी विक्की तिवारी दिल्ली से गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में अपराधी विक्की तिवारी

पूर्वी चंपारण,19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले घोड़ासहन थाना क्षेत्र के चम्पापुर कोइरिया के छड़ व गिट्टी व्यवसायी से हथियार के भय दिखा कर लूटपाट एवं चिरैया थाना क्षेत्र में गैस एजेंसी में गोलीबारी समेत आधा दर्जन कांडो के मुख्य आरोपी विक्की तिवारी को घोड़ासहन थाना पुलिस ने एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है,कि जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के दीपही गांव निवासी विक्की को पुलिस टीम ने गुप्त सूचना एवं तकनीकी टीम के सहयोग से दिल्ली में छापेमारी कर दबोच लिया है। विक्की का अपराधिक इतिहास है। उस पर कुल आठ मामले दर्ज है।जिसमे चिरैया थाना क्षेत्र में पांच चोरी,दो आर्म्स एक्ट तथा पचपकडी थाना क्षेत्र में एक डकैती के मामला शामिल है।छापेमारी टीम में चिरैया थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय,जिला आसूचना इकाई मोतिहारी की टीम शामिल रही।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top