नाहन, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी एवं समीक्षा बैठक उपमंडल अधिकारी नाहन के कार्यालय में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने की।
बैठक में केन्द्र व प्रदेश सरकार की और से डीआरडीए, जिला कल्याण विभाग, आईसीडीएस, स्वास्थ्य व आयुष आदि विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति को लेकर चर्चा की गई।
जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने जानकारी दी कि जिला सिरमौर में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत 4128 महिलाओं को लाभान्वित किया गया तथा सामाजिक सुरक्षा पैंशन के 9642 व्यक्तियों को पैंशन के मामले स्वीकृत किए गए है।
उपायुक्त ने शिक्षा विभाग विभाग को शिलाई और संगडाह के दुगर्म इलाकों के स्कूल भवनों की जानकारी उपलब्ध कराने तथा डा0 यशवन्त सिंह परमार स्काॅलरशिप के लिए काॅलेजों तथा स्कूलों में पात्र विद्यार्थियों की पहचान करने के निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर