Haryana

हिसार मेें  भीम आर्मी ने गृहमंत्री का पुतला फूंका

प्रदर्शन करते भीम आर्मी के पदाधिकारी व सदस्य।

हिसार, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । संसद में डॉ. भीमराव

आंबेडकर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी ने गृहमंत्री

अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर पुलिस

बल की मौजूदगी में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका।

भीम आर्मी के नेताओं

संतलाल आंबेडकर, अमित जाटव और पवन बलराज सातरोड ने इस घटना को संविधान और सामाजिक न्याय

का अपमान बताते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया

जाएगा। उन्होंने गृहमंत्री को तत्काल बर्खास्त करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई

करने की मांग की। डीसी की अनुपस्थिति में प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार नवदीप को राष्ट्रपति

के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गृहमंत्री अमित शाह को उनके पद से हटाने और संविधान

की गरिमा बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

भीम आर्मी के नेताओं ने कहा कि यह प्रदर्शन डॉ.

आंबेडकर के प्रति अपार श्रद्धा और संविधान की रक्षा के प्रति उनके संकल्प का प्रतीक

है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाए तो आंदोलन

को और उग्र किया जाएगा। इस प्रदर्शन में भारी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता और

समर्थक शामिल हुए। इस अवसर पर प्रवक्ता संतलाल अंबेडकर, जिला महासचिव अमित जाटव, एडवोकेट

बजरंग इंदल, प्रधान जोनी, रजत पंजाबी, अजय मुवाल, ललित हिसारिया, रोहिला, जयवीर गोदारा,

कमल देशवाल, सुदेश, कुनाल टांक, संदीप रावण, पवन बलराज सातरोड, अश्वनी, राजीव जांघू,

अमन घीलू, मोनू, सचिन, अजय व अजीत चोपड़ा आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top