Haryana

कैथल: कांग्रेस की पीढ़ियों ने अंबेडकर को अपमानित किया: नायब सैनी 

धन्यवाद रैली में पहुंचे पुंडरी की जनता
रैली से जाने से पहले मंच पर पिछले कुर्सियों पर बैठे हुए पूर्व विधायक लीलाराम व कैलाश भगत
धन्यवाद रैली में मंच से बोलते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

पूंडरी को उपमंडल का दर्जा देने के लिए कमेटी बनाने का ऐलान

कैथल, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सीएम नायब सिंह सैनी गुरुवार को पूंडरी की नई अनाज मंडी में विधायक सतपाल जांबा द्वारा आयोजित धन्यवाद रैली में पहुंचे। रैली में बोलते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि डा. भीम राव अंबेडकर को कांग्रेस की पीढिय़ों ने अपमानित करने काम किया है। अमित शाह कांग्रेस के उस चेहरे को बेनकाब कर रहे थे, जिस चेहरे के साथ कांग्रेस ने 55 वर्षों तक अपमानित किया और वो इसका पर्दाफाश कर रहे थे। इस पर कांग्रेसियाें ने हल्ला मचा दिया। अगर कांग्रेस इसी तरह झूठ का सहारा लेती रही तो 2029 में इनका कोई नाम लेने वाला नहीं रहेगा।

उन्होंने कहा कि हमारी तीसरे कार्यकाल वाली सरकार पूंडरी में तीन गुणा अधिक गति से कार्य करेगी। पूंडरी के विकास के लिए हमारी सरकार ने 108 घोषणाएं की थीं, जिनमें से 91 घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं और 6 पर गति से कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री ने पूंडरी के विकास के लिए घोषणा करते हुए कहा कि हमने उपमंडल बनाने वाली एक कमेटी बनाई है, अगर उसकी रिपोर्ट सही आती है तो पूंडरी को उपमंडल का दर्जा दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सांच गांव के राजकीय हाई स्कूल को अपग्रेड करके सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाया जाएगा। फतेहपुर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मंडी बोर्ड की सडक़ों के लिए 5 करोड़ रूपए और पीडब्ल्यूडी की सडक़ों के लिए 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। गांव कौल में नहर विभाग के विश्राम गृह का पूर्ननिर्माण किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top