Bihar

शिरोमणि जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के महत्वपूर्ण आयामों की हुई चर्चा

शिरोमणि जैन श्वेतांबर तेरापंथ महासभा के महत्वपूर्ण आयामों की हुई चर्चा

फारबिसगंज/अररिया , 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।फारबिसगंज के तेरापंथ भवन में आज संस्था के शिरोमणि जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के बिहार प्रभारी व आंचलिक प्रभारी राजेश पटावरी के साथ स्थानीय सभा के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं की एक बैठक संपन्न हुई. तेरापंथ धर्म संघ में महासभा संस्था शिरोमणि होती है. वह सभी संस्था से ऊपर होती है. उसी के निर्देश में सारी संस्थाएं यथोचित गुरु इंगितानुसार कार्य करती है. यह संस्था तेरापंथ धर्मसंघ के आठवें आचार्य श्री कालूगणी के निर्देश में 28 अक्तूबर 1913 में स्थापित की गई.

इस संस्था का महत्वपूर्ण कार्य है कि पूरे तेरापंथ समाज की सार संभाल करना. वही, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए बीते 15 दिसंबर 2024 से लेकर 15 जनवरी 2025 तक भारत वर्ष में फैली हुई जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की विभिन्न शाखाओं की सार संभल संगठन यात्रा के दौरान की जायेगी. इस क्रम में बिहार प्रभारी व आंचलिक प्रभारी राजेश पटावरी निर्मली,नरहिया,प्रतापगंज होते हुए फारबिसगंज संगठन यात्रा के लिए बैठक आयोजित की गई.

राजेश पटावरी के साथ महासभा के संवाहक अनूप बोथरा, महासभा कार्यकारिणी सदस्य मनोज भंसाली भी मौजूद थे. बैठक की शुरुआत बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के साथ नमस्कार महामंत्र के स्मरण से की गई. तत्पश्चात स्थानीय सभा के अध्यक्ष महेंद्र बैद ने राजेश जी पटावरी व अन्य लोगों का स्वागत किया. महासभा के संवाहक अनूप बोथरा व महासभा कार्यकारिणी सदस्य मनोज भंसाली स्थानीय सभा के भी महत्वपूर्ण पद पर है. राजेश पटावरी ने अपने वक्तव्य में महासभा के महत्वपूर्ण आयामों की चर्चा की.

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top