Uttar Pradesh

गृह मंत्री अमित शाह के पुतले का दहन करने का कांग्रेस नेताओं का प्रयास असफल

विरोध प्रदर्शन करते पूर्व केंद्रीय मंत्री संग कांग्रेस नेता

कांग्रेस ने जमकर किया हंगामा, जताया विरोध

झांसी, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर देश के गृह मंत्री के द्वारा दिए गए बयानों पर कांग्रेस पार्टी ने इसे बाबा साहब का अपमान बताते हुए अमित शाह से माफी मांगने ओर केंद्र सरकार से अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग करते हुए इलाईट चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अमित शाह का पुतला जलाने का भी प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस ने पुतला छीन लिया। पुतला जलाने में असफल हुए लोग जमकर नारेबाजी कर वापस लौट गए।

गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इलाईट चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाए कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि अमित शाह कहते है कि वीडियो को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया तो केंद्र सरकार उन पर एफआईआर लिखाए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही संविधान को कुचलने का प्रयास और बाबा साहब का अपमान करती आ रही है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह तत्काल माफी मांगे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का अपमान बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो उग्र आंदोलन भी होगा। वहीं चौराहे पर भारी पुलिस बल और खुफिया टीमें पूरी तरह मुस्तैद रहीं। कांग्रेस नेताओं ने जैसे ही अमित शाह का पुतला जलाने का प्रयास किया तभी पुलिस ने उनके हाथों से पुतला छीन लिया और उनका प्रयास विफल कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top