महोबा, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दो दिन से लापता छात्रा का शव घर के पास स्थित कुएं में उतराता मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका के बाबा ने नातिन की हत्या की आशंका जाहिर की है। तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
जनपद के श्री नगर थाना क्षेत्र के गांव तिंदौली निवासी राजकुमार राठौर की पुत्री दीक्षा (17) मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं की छात्रा थी।
16 दिसंबर की रात छात्रा घर से लापता हो गई जिसका खोजबीन के बाद भी कोई सुराग न लगने पर 17 दिसंबर को पिता ने श्रीनगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार को छात्रा का शव घर के पास बने कुएं में उतराता मिला। सूचना पर क्षेत्राधिकारी चरखारी रविकांत गोंड ने थानाध्यक्ष शिवपाल सिंह व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की है।
हत्या की जताई आशंका
मृतका छात्रा के बाबा हरकिशोर ने नातिन की हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है। कुछ दिन पहले भी छात्रा उसी कुएं में गिरी थी। तब ग्रामीणों ने उसे बचा लिया था। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि सभी पहलुओं की गहनता से जांच कराई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी