HimachalPradesh

सिरमौर में बर्फबारी के बीच स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रशासन सतर्क

नाहन, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के हरिपुरधार, संगड़ाह, नोहराधार और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में सर्दियों के मौसम में नियमित रूप से बर्फबारी होती है। हाल ही में हरिपुरधार, चूड़धार और नोहराधार में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। इस मौसम में आम जनता को स्वास्थ्य सेवाएं बिना किसी बाधा के उपलब्ध कराने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अजय पाठक की अध्यक्षता में इस विषय पर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्दियों के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए दवाओं की प्रचुर मात्रा उपलब्ध कराने और पर्याप्त स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

सीएमओ ने सभी संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सर्दियों में शिशुओं और बच्चों की विशेष देखभाल पर ध्यान दें और ठंड से बचाव के उपायों के बारे में जागरूकता फैलाएं। बैठक में स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक उपकरणों और दवाओं की उपलब्धता के साथ-साथ चिकित्सकीय सेवाओं को बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top