कुल्लू, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कुल्लू मनाली लेफ्ट बैंक मार्ग पर स्थित काइस में एक युवक ने गले में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक ने यह कदम किन कारणों से की है इस का खुलासा नहीं हो पाया है।
घटना बुधवार बीती रात हुई जब काइस में एक युवक ने घर के समीप पेड़ से फंदा लगा लिया। परिवार ने जैसे ही युवक को देखा उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया ओर पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गई।
पुलिस ने मौका पर मौजूद सभी तथ्यों की जांच के बाद युवक के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन ने बताया कि मृतक युवक की पहचान प्रेम चंद (28) पुत्र लाल चन्द निवासी गांव व डाकघर काइस जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस सभी तथ्यों को सामने रखते हुए जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह