– हथियार व चोरी का आभूषण बरामद
पूर्वी चंपारण,19 दिसबंर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने जिले के तुरकौलिया थाना में हुए आभूषण चोरी कांड का उद्भेदन कर लिया है। इसकी जानकारी देते एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि KTM बाइक पर सवार कुछ युवक अपराध की योजना में जुटे है।
उक्त सूचना मिलते ही सदर डीएसपी 2 के नेतृत्व में तुरकौलिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए KTM बाइक पर सवार तीन युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान इनके पास से देशी कट्टा, कारतूस एवं चाकू बारामद किया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवकों द्वारा लूट करने की योजना की बात स्वीकार की गई,साथ ही तुरकौलिया बाजार स्थित किशन राज के मकान से हुए चांदी के आभूषण की चोरी की घटना में भी अपनी संलिप्ता स्वीकार किया।
गिरफ्तार अपराधियो की पहचान तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सरयार अंसारी,अनिसुर रहमान व सेराज आलम उर्फ मेराज आलम के रूप में हुई है।इनकी निशानदेही पर चोरी के आभूषण एवं चोरी का अन्य सामान बरामद किया गया है। जिसमे 6 चांदी हाथ का बलिया,4 अंगूठी,दो बिछिया,नग लगा तीन सुनहला अंगुठी,2 लॉकेट,दो टूटा चैन,चांदी के दो ग्लास, 5 सोने का कान का फूल,एक कनबाली व विभिन्न बैंकों के 6 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।पकड़े गये अपराधियो में सरयार का अपराधिक इतिहास है।
इसके विरूद्ध तुरकौलिया व हरसिद्धि थाना में कई कांड दर्ज है।वही इस मामले में कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।छापेमारी टीम में सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय,तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार,पीएसआई मंदन कुमार,सुबोध कुमार व तुरकौलिया थाना के
रिजर्व गार्ड शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार