बीकानेर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा नेता राजकुमार किराडू ने गुरुवार को कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री व बीकानेर से छह बार विधायक रहे डॉ. बी.डी.कल्ला ने पैंतालीस वर्षों की उनकी राजनीतिक विफलता को छुपाया है। सही मायनों में शहर का कोई विकास उनके कार्यकाल में नहीं हुआ था। स्कूल, कॉलेज खोलना और पुलिया बनाना जो पिछले कई सालों से वे गिनवा रहे हैं वो समय की आवश्यकता थी, जिसे भी जरुरत अनुसार भी पूरा नहीं कर पाए। आज कोटा, अजमेर और जोधपुर के मुकाबले बीकानेर अगर पिछड़ा हुआ है तो इसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ डॉ. कल्ला ही है।
यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में किराडू ने कहा कि कल्ला की राजनीति में कोई विजन और दूरदर्शिता नहीं है। उन्होंने पूरी जिंदगी रेल बाईपास की पैरवी की और ऐसा क्या हुआ कि उन्हें पिछले चुनाव की आचार-संहिता से दस दिन पहले कोटगेट अंडरपास की घोषणा करवानी पड़ी। मुख्य कारण केवल और केवल वोट बैंक मैनेजमेंट ही था। किराडू ने कल्ला को सलाह दी कि खुद को परम विद्वान बताने वाले और शास्त्रार्थ में कोई बराबर नहीं होने का दावा करने वाले कल्ला अब घर में बैठकर माला जपें। उन्हें जनता पूरी तरह नकार चुकी है। पिछले चार में से तीन चुनाव हारना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। वे खुद की जगह युवाओं को आगे बढ़ाएं। उन्होंने यह भी कहा कि बीकानेर संभाग में कांग्रेस का लोकसभा उम्मीदवार सबसे अधिक मतों से बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में ही पीछे रहा। कभी कल्ला ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली। कुल मिलाकर बीकानेर की जनता कल्ला और उनके झूठे दावों को पूरी तरह नकार चुकी है। उनका राजनीति में कोई भविष्य बचा नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव