पुलिस मामले की जांच में जुटी
रोहतक, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रेलवे रोड स्थित एक व्यापारी से दस लाख रूपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। रंगदारी का फोन आने के बाद से ही व्यापारी के परिजनों में हडकंप मचा गया है। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। व्यापारी ने बताया कि उसके मोबाइल पर दिचाऊ लारेंस बिश्रोई नाम से लिखे नंबर से मैसेज व काल आई और फोन करने वाले ने उसे कहा कि दस लाख रूपये तैयार कर ले नहीं तो शाम तक तुझे ट्रेलर दिखा दिया जाएगा।
इसके बाद से ही व्यापारी का परिवार पूरी तरह से घबराया हुआ है। अपराध जांच शाखा व साइबर टीम भी मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार अप्रोच रेलवे रोड पर सीट फैब्रीकेटर का करने वाले व्यापारी तरूण गोयल ने बताया कि आज उसके बेटे के मोबाइल पर दिचाऊ लोरेस बिनोई नाम से लिखे नंबर से पहले दस लाख रूपये की रंगदारी के लिए मैसेज आया हुआ था। जब उसने मैसेज पड़ा तो उसके होश उड़ गए। थोडी देर बार व्यापारी के मोबाइल पर फोन आया और युवक ने उसे कहा कि गंडासे दस लाख रूपये तैयार कर ले नही तो शाम तक तुझे ट्रेलर दिखा देगे।
व्यापारी ने बताया कि उसे कई वटसअसप पर कई मैसेज व कॉल भी की गई। रंगदारी के फोन आने से परिवार में पूरी तरह से भय का माहौल है। पुलिस ने इस संबंध में व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि व्यापारी से रंगदारी मांगने की शिकायत मिली है और गहनता से मामले की भी जांच की जा रही है।
————
(Udaipur Kiran) / अनिल