Haryana

सोनीपत: गाड़ी से ज्वेलरी व नकदी  चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

19 Snp-2  सोनीपत: गाड़ी से ज्वैलरी, कैश और कागजात         चोरी की घटना में संलिप्त गिरफ्तार आरोपित प्रदीप

सोनीपत, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले

की क्राइम यूनिट गन्नौर की पुलिस टीम ने गाड़ी से ज्वेलरी, नकदी और कागजात चोरी की घटना

में संलिप्त आरोपित को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को आरोपित काे अदालत में पेश कर चार

दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। यह मामला

3 दिसंबर 2024 को सामने आया, जब गाजियाबाद निवासी मानव ने थाना एचएसआईआईडीसी बड़ी में

शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी और उनकी दोस्त के साथ गाजियाबाद

से चंडीगढ़ जा रहे थे। रास्ते में गन्नौर के उत्सव ढाबा पर रुकने के दौरान उनकी गाड़ी

का शीशा टूटा मिला। जांच में दो बैग चोरी हो गए थे। इन बैगों में दो डायमंड रिंग (कीमत

लगभग 2.3 लाख रुपये), दो गोल्ड कफिन्स विद डायमंड स्टड (कीमत 60-70 हजार रुपये), 15

हजार रुपये नकद, और अन्य महत्वपूर्ण कागजात शामिल थे। मामले में थाना एचएसआर्ठआईडीसी

बड़ी में पुलिस मामला दर्ज किया।

क्राइम

यूनिट गन्नौर की टीम ने सहायक उप निरीक्षक जसबीर के नेतृत्व में जांच करते हुए प्रदीप

उर्फ खंडू को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे चार

दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस आरोपी से चोरी के सामान की बरामदगी और घटना

से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top