बाराबंकी 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चार साल पहले कोरोना काल में लखनऊ गोंडा पैसेंजर का संचालन बंद कर दिया गया था। इससे छोटे-छोटे स्टेशनों से सफर करने वाले मजदूर, व्यापारी, छात्र एवं आम नागरिक परेशान हैं। छोटे स्टेशनों से रोज यात्रा करने वाले आम नागरिकों को उम्मीद थी कि इसे जनता के हित में चालू किया जाएगा।
वर्ष 2020 में कोरोना काल के समय इस पेसेंजर ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था। तब से अब तक चालू नहीं किया गया। कम पैसे में लखनऊ और गोंडा की ओर जाने वाले आम लोग व डेली सवारियाें को बड़ी दिक्क़तें उठानी पड़ रही हैं। बिंदौरा, चौका घाट, रफी नगर, जंहगीराबाद सहित बुढ़वल स्टेशन से यात्रा करने वाले लोग चार साल से यह उम्मीद लगाए हैं कि जल्द इसका संचालन शुरू होगा। समय बीतने के साथ उम्मीदें भी खत्म होती जा रही है। स्थानीय यात्रियों ने लखनऊ गोंडा पैसेंजर को चालू कराने की मांग की है। इस समय सीतापुर से गोंडा जाने वाली दोनों पैसेंजर ट्रेन भी 2 मार्च 2025 तक कोहरा की वजह से बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा गोंडा से सीतापुर जाने वाली पैसेंजर 05091 व 05092 ट्रेन 12 दिसंबर से बंद चल रही है जो अगले आदेश तक बंद चलेगी। सीतापुर पैसेंजर दोपहर में चलती थी। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि यह निर्णय ऊपर का है। जो भी आदेश आएगा हमे उसका पालन करना है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी