
उज्जैन, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर नीरजकुमार सिंह रोजाना की तरह गुरूवार सुबह दर्शन करने महाकाल मंदिर पहुंचे। नंदी हाल में जब वे दर्शन कर रहे थे तो कुछ श्रद्धालु उन्हे वहां बैठे दिखे। उन्होंने पूछा लिया कि आप लोग यहां पर कैसे बैठे हैं? यह जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि श्रद्धालुओं ने जवाब दिया कि उन्हे पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट एवं एक अन्य ने प्रति व्यक्ति ग्यारह सौ रूपए लेकर यहां बैठाया है। उनका कहना था कि वे भगवान महाकाल को जल अर्पित करवाएंगे।
श्री सिंह ने बताया कि यह जानकारी सामने आने के बाद उन्होने उक्त सभी श्रद्धालुओं को महाकाल थाने भिजवाया ताकि वे संबंधित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सके। यह ठगी का मामला है। इसके साथ ही कलेक्टर ने मोबाइल पर कुछ निर्देश दिए। थोड़ी ही देर में एडीएम अनुकूल जैन,एसडीएम एल एन गर्ग,तहसीलदार,महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ आदि मौके पर पहुंच गए।
एडीएम के अनुसार पूछताछ में श्रद्धालुओं ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश से आए हैं।
मनोजकुमार और संजू देवी ने आरोप लगाया कि राजेश भट्ट ने उनसे 6 हजार 6सौ रूपए 6 लोगों के 1100-100 रू. के हिसाब से लिए। इसीप्रकार अहमदाबाद की जीनल एवं योगेश ने बताया कि उनसे 2200 रू. लिए। कलेक्टर ने बताया कि उन्होने राजेश भट्ट एवं एक अन्य को मौके से पकड़ा। आगे की कार्रवाई पुलिस को करना है। इधर मंदिर में इस बात की जानकारी लगने पर हड़कम मच गया। मौके पर कुछ पुजारी-पुरोहित एकत्रित हो गए तो कुछ पुरोहित थाने पर पहुंचे। कुछ लोग कलेक्टर से मिलने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस संबंध में थाने पर कार्रवाई को लेकर उहापोह के हालात देखे गए। इधर एसपी प्रदीप शर्मा से चर्चा करना चाही लेकिन उन्होने मोबाइल फोन रिसिव्ह नहीं किया।
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
