Haryana

राेहतक में कालेज के लिए घर से निकली छात्रा लापता, मामला दर्ज

रोहतक, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । घर से कॉलेज के लिए पढऩे गई एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने अनहोनी की आंशका जताते हुए इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार खरैटी निवासी महिला ने बताया कि उसके तीन बच्चे है। बडी बेटी घर से कॉलेज के लिए पढऩे गई थी, लेकिन शाम तक वापिस नहीं लौटी। परिजनों ने छात्रा की कई जगह तलाश की, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे और इस संबंध में जानकारी दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द छात्रा की तलाश कर ली जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top