भद्रवाह 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पिछले एक महीने से लगातार जंगलों में आग लगने की वजह से लंबे समय से चल रहा शुष्क मौसम पूरी भद्रवाह घाटी को घने धुएं में लपेटे हुए है जिससे निवासियों में दहशत है क्योंकि मौजूदा स्थिति ने गंभीर स्वास्थ्य संबंधी चिंताएँ पैदा कर दी हैं।
इस बीच भद्रवाह के एडीसी सुनील कुमार ने गुरुवार को एक एडवाइजरी जारी की जिसमें निवासियों से मास्क पहने बिना बाहर न निकलने को कहा गया है। इसके अलावा वन विभाग और अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं को लगातार जंगल में आग लगने की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए और तत्काल उपाय करने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है।
निवासियों और पर्यावरणविदों ने कहा कि पिछले एक महीने से पूरे भद्रवाह घाटी में उनके आस-पास की हवा अचानक धुएं से भारी हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से आस-पास के जंगल और वनस्पति आग की चपेट में हैं। उन्होंने कहा कि प्रादेशिक वन विभाग और वन सुरक्षा बल जंगल की आग को बुझाने के लिए प्रयास कर रहे है। इस आग के कारण भद्रवाह वन प्रभाग में कई जगहों पर हजारों देवदार के पेड़ों को तबाह हो गए है।
जंगल की आग ने न केवल मनुष्यों को बुरी तरह प्रभावित किया है बल्कि इन घने देवदार के जंगलों में रहने वाले पक्षियों, सरीसृपों और जानवरों की कई प्रजातियों को भी अपूरणीय क्षति पहुंचाई है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता