मीरजापुर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर भाजपा नेताओं द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन घुरहूपट्टी में अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष किया गया, जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष राजन पाठक और कांग्रेस के मीडिया प्रभारी छोटे खान ने किया।
कार्यक्रम में शामिल सभी कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। हाउस अरेस्ट होने वालों में पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, राजन पाठक, जिला पंचायत सदस्य कृष्ण गोपाल चौधरी, पीसीसी सदस्य रमेश प्रजापति, पप्पू अधिवक्ता, नरेश चौधरी, रितेश मिश्रा, अंकित अग्रहरि, अंकुर श्रीवास्तव, आजाद, राजेंद्र विश्वकर्मा और डॉक्टर दिनेश चौधरी शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा