Gujarat

 सूरत की वेसू की 108 एम्बुलेंस टीम को मिला श्रेष्ठ जीवनरक्षक सेवा का राष्ट्रीय अवार्ड

सूरत की वेसू लोकेशन की 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा की टीम को श्रेष्ठ जीवन रक्षक सेवा अवार्ड से सम्मानित किया  गया।

-ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज ने किया सम्मानित

सूरत, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ईएमआरआई हेल्थ सर्विसेज ने हैदराबाद में सूरत की वेसू लोकेशन की 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा की टीम को श्रेष्ठ जीवन रक्षक सेवा अवार्ड से सम्मानित किया है।

एम्बुलेंस सेवा की वेसू लोकेशन की टीम ने तत्परतापूर्वक काम कर एक व्यक्ति की जान बचाई थी। इसके तहत इस साल 14 जून को सूरत जिला के गिरीशभाई पटेल ने वेसू से करीब 17 किलोमीटर दूर हजीरा के समीप मोरा टेकरा गांव में जहरीली दवा पी ली थी। वेसू टीम को कॉल मिलने के साथ ड्यूटी पर तैनात इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन सरिता बेन और पायलट करणभाई ने बिना देर किए मरीज का इलाज कर उसकी जान बचाई। टीम ने 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के जरिए मरीज को अडाजण के परितोष हॉस्पिटल में भर्ती कराया। समय पर इलाज मिलने से व्यक्ति की जान बच गई।

इस केस में उत्कृष्ट सेवा को लेकर वेसू टीम को श्रेष्ठ जीवनरक्षक सेवा अवार्ड से सम्मानित किया गया। ईएमटी सरिताबेन और पायलट करणभाई को ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के चेयरमैन डॉ जीवीके रेड्डी के हाथों सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ईएमआरआई 108 एम्बुलेंस सेवा के डायरेक्टर कृष्णम राजू एन वेंकटेशम, कार्यकारी निदेशक राम शेखर और गुजरात 108 एम्बुलेंस सेवा के सीईओ जशवंत प्रजापति समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सूरत जिले को राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड मिलने पर दक्षिण गुजरात के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक ठाकर और ईएमई की ओर से अवार्ड विजेता के उम्दा कार्य के लिए सराहा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top