जगदलपुर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बस्तर सांसद महेश कश्यप ने आज गुरूवार काे दिल्ली में केंद्रीय संचार मंत्री व पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर बस्तर संभाग के सुदूर क्षेत्र बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, दन्तेवाड़ा जिलों में चल रही मोबाईल नेटवर्क की समस्या से उन्हें अवगत कराया है।
सांसद कश्यप नेछत्तीसगढ़ के बस्तर जिलों के डाकघर का उन्नयन कर स्टाफ एवं सुविधाओं का विस्तार करते हुए डाक विभाग में की जा रही भर्तियों में स्थानीय लोगों की एवं स्थानीय जनजातियों को प्रथमिकता प्रदान करने का आग्रह किया है। नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर , सुकमा, नारायणपुर ,दंतेवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा मोबाईल नेटवर्क की समस्या है। इन जिलाें के ग्रामों को मोबाईल कनेक्टविटी से जोड़ने के लिए मोबाईल टावरों की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बस्तर सांसद के मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया है।
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे