बाक्सा (असम), 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । बाक्सा जिले के आऊहाटा इलाके से स्थानीय लोगों ने मोबाइल टावर की सामग्री चोरी करते समय दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि जिले के आऊहाटा इलाके में गांव वालों द्वारा दो चोर को पकड़े जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मोबाइल टावर की सामग्री चोरी करने के आरोप में दो चोर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार चोरों की पहचान बरपेटा के खड़ीसाला निवासी माफिदूल इस्लाम और असादुल अली के रूप में की गई है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी