CRIME

25 हजार  का इनामी गो-तस्कर  गिरफ्तार

25 हजार के इनामी गो-तस्कर को मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचा

– अवैध हथियार और गोवंश बरामद

मीरजापुर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मीरजापुर पुलिस ने गो-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की। गुरुवार को थाना मड़िहान और एसओजी/सर्विलांस टीम ने दांती जंगल में मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश और शातिर गो-तस्कर गोविन्द सरोज को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया। मौके से पुलिस ने 315 बोर का अवैध तमंचा, कारतूस, और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की।

थानाध्यक्ष मडिहान प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि गैंग का एक अन्य सदस्य भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। इस दौरान जंगल के रास्ते वध के लिए ले जाए जा रहे 60 गोवंशों को भी बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी गोविन्द सरोज (32) मड़िहान क्षेत्र के दांती गांव का निवासी है। वह चार सदस्यीय गो-तस्करी गैंग का हिस्सा है, जो स्थानीय जंगलों से छुट्टा गोवंशों को पकड़कर या खरीदकर बिहार ले जाकर बेचने का काम करता है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top