CRIME

पुलिस पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़ के मामले में 19 गिरफ्तार 

जलपाईगुड़ी, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस पर हमला और गाड़ी में तोड़फोड़ के मामले में 450 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है। नाबालिग से छेड़छाड़ की घटना से मयनागुड़ी के भुटापट्टी गरमा गया था। उग्र भीड़ ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। रोकने की कोशिश करने पर पुलिस पर हमला कर दिया गया। गाड़ी में तोड़फोड़ के आरोप में मैनागुड़ी पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा छेड़छाड़ के आरोप में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों को जलपाईगुड़ी अदालत भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को नाबालिग से छेड़छाड़ की खबर सामने आते ही आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थनीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने मयनागुड़ी से चेंगराबांधा तक सर्क रोड को जाम कर दिया। जब पुलिस जाम हटाने पहुंची तो भीड़ पुलिस से भिड़ गई। आरोप है कि पुलिस पर हमला किया गया। पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की गयी। इसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले के साथ-साथ हलका लाठीचार्ज करना पड़ा।

बताया जा रहा है कि नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की शिकायत के बावजूद पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। इसी आरोप को लेकर बुधवार की सुबह से ही स्थानीय निवासियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। जब पुलिस जाम हटाने पहुंची तो भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। जबकि पुलिस का कहना है कि थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है।

जलपाईगुड़ी जिले के पुलिस अधीक्षक उमेश खंडाबहाले ने बताया, हमने पुलिस वाहनों पर हमले और तोड़फोड़ के आरोप में 450 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। छेड़छाड़ के मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top