Madhya Pradesh

उज्जैन : निरंजनी अखाड़े के महामण्डलेश्वर सुमनानंद गिरि को तन से जुदा करने की धमकी, उर्दू में लिखा पत्र मिला

उज्जैन : निरंजनी अखाड़े के महामण्डलेश्वर सुमनानंद गिरि को तन से जुदा करने की धमकी, उर्दू में लिखा पत्र मिला

उज्जैन, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । निरंजनी अखाड़े के महामण्डलेश्वर और मोन तीर्थ गंगाघाट के पीठाधीश्वर सुमनानंद गिरि महाराज ने पुलिस को शिकायत की है कि उन्हे एक बार फिर जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है।

पत्र उर्दू में लिखा है। प्रेषक के रूप में नाम सगीर अहमद पुत्र रिजवान लिखा है और नवाब नगर, करेली, प्रयागराज,उत्तरप्रदेश से भेजा गया है।

सुमनानंद गिरि महाराज ने दावा किया कि जो पत्र उर्दू में लिखा है, उसमें कहा गया है कि उनका सर तन से जुदा कर दिया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि वर्ष-2023 में भी उन्हे ऐसा ही जान से मारने की धमकी का पत्र मिला था। उन्होने अपने आश्रम में मुस्लिम समाज की लड़कियों का सनातन धर्म के रीति रिवाजों से विवाह करवाया था। इस संबंध में एसपी प्रदीप शर्मा से चर्चा करना चाही लेकिन उन्होने मोबाइल फोन रिसिव्ह नहीं किया।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top