Madhya Pradesh

मप्र विधानसभाः केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर विपक्ष का हंगामा

सदन में नारेबाजी करते हुए कांग्रेस विधायक

– कांग्रेस विधायकों ने अंबेडकर के फोटो लेकर नारेबाजी की

भोपाल, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने डॉ. अंबेडकर की फोटो हाथों में लेकर जमकर नारेबाजी की। विपक्षी विधायकों ने शाह के बयान को डॉ. अंबेडकर का अपमान बताया और अमित शाह से माफी मांगने की मांग की।

इससे पहले दोपहर में लंच के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने संसद में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई धक्का-मुक्की और राहुल गांधी पर लगाए गए आरोप पर चर्चा की मांग की। इस पर विधानसभा अध्यक्ष अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने इनकार कर दिया‌। सत्ता पक्ष से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और राकेश सिंह ने इसका विरोध किया।

मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि वस्तु स्थिति मीडिया में चल रही है कि वहां संसद में जो नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्होंने भाजपा सांसद को धक्का दिया। यह शर्मनाक बात है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से इस बात के लिए माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि संसद में विपक्षी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उस मामले में वह माफी मांगें, वह आरोप लगा रहे हैं जो बिल्कुल भी शर्मनाक है और मैं इस बात से सहमत हूं कि नेता प्रतिपक्ष की बात को कार्यवाही विलोपित किया जाना चाहिए। इसके बाद कांग्रेस ने सदन से वाक आउट कर दिया। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लेकर सदन के बाहर नारेबाजी की। विधायकों ने इस दौरान बाबा साहब अमर रहे के नारे लगाए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top