ENTERTAINMENT

फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ अगले वर्ष नवंबर में होगी रिलीज

120 बहादुर

रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और अमित चंद्रा की ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज की निर्मित फिल्म ‘120 बहादुर’ की रिलीज डेट का ऐलान हाे गया है। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के माध्यम

से मेजर शैतान सिंह भाटी पीवीसी और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई है। वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध के बैकड्रॉप पर बनी फिल्म ‘120 बहादुर’ प्रसिद्ध रिजांग ला की लड़ाई पर आधारित है, जहां सैनिकाें ने बहादुरी और बलिदान ने इतिहास रचा था।

फिल्म की पहली घोषणा और फिर फर्स्ट लुक और मोशन पोस्टर्स की वजह से दर्शक उत्साहित हैं। फिल्म की इमोशनल कहानी और शानदार विजुअल्स दर्शकों को पसंद आ रहे हैं, जिससे फिल्म की रिलीज़ को लेकर और भी एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

अपनी अलग-अलग मजबूत और इंस्प्रायरिंग किरदारों के लिए जाने जाने वाले अभिनेता फरहान अख्तर इस फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी पीवीसी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म ‘120 बहादुर’, जिसे रजनीश ‘रज़ी’ घई ने डायरेक्ट किया है और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top